"हम घोडे के ट्रिगर पे नहीं
बल्की खुद के जीगर पे जीते है !!"
"मुझे बना के वो खुदा भी सोच में पड़ गया की,
इस पगले के लिए पगली कैसी बनाऊ !!"
"तेरी खबसुरती भले लाखाे में एक हाे,
पर मेरा कमीनापन करोडो में एक है !!"
"हमे पसन्द नहीं जंग में भी चालाकी यारो,
जिसे निशाने पर रखते है बता के रखते है !!".
"मेरे बारे में इतना मत सोचना , दिल में आता हु , समज में नही ।"
"हम आज भी शतरंज़ का खेल अकेले ही खेलते हे , क्युकी दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमे आता नही ..।"
"तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना;
हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!"
"जुबां पे मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को !!"
"इस तरह जीते है हम की लोग हमे कहते है,
यार एक दिन तो जीने दे तेरे साथ !!"
"शौक तो जिन्दगी में हथियार पकड़ने का था,
मगर पगली फुल पकड़ाकर लव यु बोल गई !!"
"मैं चाहु तो तेरे जैसी हजारो खडी कर सकता हूँ,
पर ये तो दील की जिद थी की तु नहीं तो कोई नहीं !!"

