TOP 10 BEST SHAYARI IN HINDI
TOP 10 BEST SHAYARI IN HINDI
"हाथ बाँधे क्युँ खडे हो हादसों के सामने,
हादसे कुछ भी नहीं है हौंसलो के सामने !!"
"जिसको मिला है समंदर की गहेराइयों से मिला है,
लाजवाब मोती किसीको किनारे पर नहीं मिलते !!"
"सिखा जाता है हर हुनर किसी न किसी उस्ताद से,
मगर जिन्दगी के सबक तो जमाने की ठोकरें ही देती है !!"
"झुका लेता हूँ अपना सर दुसरे धर्मस्थलो के सामने भी,
क्यूंकि मुझे मेरा धर्म किसी और धर्म का अपमान करने की इजाजत नहीं देता !!"
"जिसने खर्चा कम करने की बात सोची,
समझ लो उसने कमाने की अकल खो दी !!"
"ये तो सच है की अगर जरुरत से ज्यादा अच्छे बनोगे,
तो जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल किये जाओगे !!"
"गलतफेमियों के सिलसिले आज इतने दिलचस्प है की,
हर ईंट सोचती है दीवार मुझपे ही टिकी है !!"
"जीभ पर लगी चोट जल्दी ठिक हो जाती है,
लेकिन जीभ से लगी चोट कभी ठिक नहीं होती !!"
"किसी ने एक नाराज शख्स से पूछा की गुस्सा क्या है,
उसने बहुत खुबसूरत जवाब दिया की दूसरे की गलती की सजा खुद को देना !!"
"जो मौत से न डरता था बच्चो से डर गया,
एक रात खाली हाथ मजदूर जब घर गया !!"

